Wednesday, 11 June 2014

भोपाल रियासत

भोपाल रियासत की नवाब बेगम :

भारतीय इतिहास में एक ऐसा दौर आया था जो अपने आप में अभूतपूर्व व रोचक था, जब मध्य भारत की भोपाल रियासत में चार बेगमो ने एक के बाद एक अपने अधिकार से शासन किया। इन चार बेगमो के राज में भोपाल रियासत नई ऊंचाइयों में पंहुचा। इनके समय में भोपाल को जलप्रदाय व्यवस्था, डाक प्रणाली, रेलवे एवं नगरपालिका मिला।

1 - कुदसिया बेगम (1819 से 1837 तक)
2 - सिकंदर जहाँ बेगम (1860 से 1868 तक)
3 - शाह जहाँ बेगम (प्रथम दौर 1844 to 1860 - इस दौर में इनकी माँ ने इनके नाम पर राज्य-संरक्षक के तौर पर शासन किया था) (द्वितीय दौर 1868 से 1901 तक)
4 - बेगम कैखुसरौ जहाँ (1901 से 1926 तक)

No comments:

Post a Comment