Friday, 3 May 2013

CURRENT AFFAIR QUIZ 2



. भारत ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते के तहत ______ से भारत को
किए जाने वाले करमुक्त निर्यात के दायरे में वस्त्रों की संख्या बढ़ाने
और धागे से संबंधित शर्त हटाने के अनुरोध को 27 मार्च 2013 को मंजूरी दी.
निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. नेपाल
b. श्रीलंका
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
Answer: (b) श्रीलंका

2. भारत और किस विकास बैंक के मध्य 5 राज्यों में ग्रामीण सड़कों में
सुधार के लिए 252 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता 2 अप्रैल 2013 को किया गया?
a. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
b. ब्रिक्स विकास बैंक
c. संयुक्त राष्ट्र विकास बैंक
d. एशियाई विकास बैंक
Answer: (d) एशियाई विकास बैंक

3. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कजाकिस्तान में विश्व के 6 प्रमुख
देशों के साथ ईरान की दो दिन की बातचीत बिना किसी समझौते के 6 अप्रैल
2013 को समाप्त हो गई. इन 6 देशों के समूह में निम्नलिखित में से कौन सा
देश शामिल नहीं था?
a. चीन
b. जर्मनी
c. ब्रिटेन
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (d) ऑस्ट्रेलिया

4. विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व में लोगों को स्वास्थ्य
के प्रति जागरूक करना है. इसे प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को पूरे विश्व में
मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली का
आयोजन किस वर्ष में किया था?
a. वर्ष 1950
b. वर्ष 1948
c. वर्ष 2012
d. वर्ष 1989
Answer: (b) वर्ष 1948

5. सर्वोच्च न्यायालय ने __________ की दवा कंपनी नोवार्टिस एजी की कैंसर
रोधी दवा ग्लाइवेक के पेटेंट से संबंधित याचिका 1 अप्रैल 2013 को खारिज
कर दी. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. न्यूजीलैंड
b. पाकिस्तान
c. स्विट्जरलैंड
d. अमेरिका
Answer: (c) स्विट्जरलैंड

1. शहडोल जिला लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम को
लागू करने में देश में पहले स्थान पर है. शहडोल जिला निम्नलिखित में से
किस राज्य में स्थित है?
a. आंध्र प्रदेश
b. उत्तर प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. मध्य प्रदेश
Answer: (d) मध्य प्रदेश

2. भारत सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने ____ पंचवर्षीय
योजना अवधि के दौरान नक्सल प्रभावित राज्यों में आधारभूत ढांचे के लिए
योजनाएं जारी रखने को 2 अप्रैल 2013 को सहमति प्रदान की. इस पर कुल 373
करोड़ रूपए की लागत आनी है. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की
पूर्ति करें.
a. 10वीं
b. 11वीं
c. 12वीं
d. 14वीं
Answer: (c) 12वीं

3. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष
2013-14 के दौरान _____  में विकास कार्यों के लिए 5 अरब रूपए मंजूर किए.
निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. मेघालय
b. असम
c. सिक्कीम
d. नागालैंड
Answer: (b) असम

4. निम्नलिखित में से किस राज्य की विधानसभा ने लोकायुक्त की नियुक्ति से
संबंधित विधेयक को 2 अप्रैल 2013 को पारित किया?
a. महाराष्ट्र
b. हरियाणा
c. गुजरात
d. हिमाचल प्रदेश
Answer: (c) गुजरात

5. भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आपराधिक कानून (संशोधन)
विधेयक-2013 को अपनी सहमति 2 अप्रैल 2013 को प्रदान की. इस विधेयक के
संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. इस विधेयक में पीड़िता की मौत या उसके स्थायी रूप से मृत प्रायः हो
जाने के मामलों में सजा को बढ़ाकर मृत्युदंड का प्रावधान है.
b. तेजाबी हमला करने वालों को 10 वर्ष की सजा का भी कानून में प्रावधान
किया गया है.
c. सहमति से सेक्स की उम्र 16 वर्ष रखी गई.
d. सामूहिक बलात्कार के मामले में कम से कम सजा 20 वर्ष कर दी गई है और
इसे बढ़ाकर आजीवन करने का प्रावधान है.
Answer: (c) सहमति से सेक्स की उम्र 16 वर्ष रखी गई.

1. दक्षिण एशियाई ट्रायथलॉन चैंपियनशिप 2013 में महिला स्प्रिंट स्पर्धा
में भारत की पूजा चौरिशी ने स्वर्ण पदक और पुरुष स्प्रिंट स्पर्धा में
भारत के मधुरज्या बोरा ने रजत पदक अप्रैल 2013 के पहले सप्ताह में जीता.
इस प्रतियोगिता का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया गया?
a. श्री लंका
b. भूटान
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
Answer: (c) नेपाल

2. भारत की किस महिला पिस्टल निशानेबाज ने साउथ कोरिया के चांगवान में
आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता की 25
मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक 5 अप्रैल 2013 को जीता?
a. अंजलि भागवत
b. राही सरनोबत
c. दीपिका सोढी
d. वानी कपूर
Answer: (b) राही सरनोबत

3. वडोदरा में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरा और अंतिम टी-20 क्रिकेट
मैच 5 अप्रैल 2013 को जीत लिया. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने
____________ के विरुद्ध टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 3-0 से जीती.
निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. ऑस्ट्रेलिया
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. इंग्लैंड
Answer: (b) बांग्लादेश

4. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने चांगवान में आयोजित
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता में पुरुषों
की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक 6 अप्रैल 2013 को जीता?
a. गगन नारंग
b. प्रकाश नंजप्पा
c. जीतुराई
d. संजीव राजपूत
Answer: (b) प्रकाश नंजप्पा

5. मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब
ब्रिटेन के _______ ने जीता. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की
पूर्ति करें.
a. ऐसाम उल हक कुरैशी
b. एंडी मरे
c. डेविड फेरर
d. जीन जुलिएन रोजर
Answer: (b) एंडी मरे

No comments:

Post a Comment