Friday, 3 May 2013

CURRENT AFFAIR QUIZ 3



. 1. वर्ष 1980 से 2011 की अवधि के लिए अंकटाड (United Nations Conference
on Trade and Development, UNCTAD) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पूंजी
निर्यात करने वाले अरब राष्ट्रों में संयुक्त अरब अमारात पहले स्थान पर
है. इन आंकड़ों के अनुसार संयुक्त अरब अमारात ने इस दौरान विदेशी बाजारों
में कितनी पूंजी का निवेश किया? अंकटाड ने यह आंकड़े 2 अप्रैल 2013 को
जारी किए.
a. 55 अरब अमेरिकी डॉलर
b. 65 अरब अमेरिकी डॉलर
c. 45 अरब अमेरिकी डॉलर
d. 60 अरब अमेरिकी डॉलर
Answer: (a) 55 अरब अमेरिकी डॉलर

2. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्तवर्ष 2013-14
के दौरान असम में विकास कार्यों के लिए कितने रूपए मंजूर किए. नाबार्ड के
अध्यक्ष प्रकाश बख्शी ने यह जानकारी 2 अप्रैल 2013 को असम के मुख्यमंत्री
तरुण गोगोई को दी. यह धन राशि ग्रामीण ढांचागत विकास कोष के तहत दी जानी
है.
a. 4 अरब
b. 4.5 अरब
c. 5 अरब
d. 5.5अरब
Answer: (c) 5 अरब

3. भारत और एशियाई विकास बैंक ने पांच राज्यों में ग्रामीण सड़कों में
सुधार के लिए कितने डॉलर का ऋण समझौता किया. भारत और एशियाई विकास बैंक
ने इस समझौते पर 2 अप्रैल 2013 को हस्ताक्षर किए. इसका उद्देश्य ग्रामीण
क्षेत्रों की सड़कों का सुधार करना है.
a. 20 करोड 20 लाख
b. 25 करोड 20 लाख
c. 35 करोड 20 लाख
d. 25 करोड 25 लाख
Answer: (b) 25 करोड 20 लाख

4. रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए रात में देखने वाले उपकरण उपलब्ध कराने
के उद्देश्य से कुल कितने रूपए  के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इससे
सेना के टैंकों और इन्फेन्ट्री लडाकू वाहन से दिन और रात दोनों स्थितियों
में दूर तक देखने में मदद मिलेगी. रक्षा मंत्री एके एटनी के नेतृत्व में
रक्षा खरीद परिषद की बैठक में 2 अप्रैल  2013 को यह मंजूरी प्रदान की गई.
a. 28 अरब 20 करोड़
b. 38 अरब 20 करोड़
c. 28 अरब 12 करोड़
d. 18 अरब 27 करोड़
Answer: (a) 28 अरब 20 करोड़

5. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के
दौरान नक्सल प्रभावित राज्यों में आधारभूत ढांचे के लिए योजनायें जारी
रखने को सहमति प्रदान की. इस पर कुल 373 करोड़ की लागत आयेगी. इसमें
केंद्र सरकार और राज्य सरकार का क्रमशः कितना-कितना योगदान है? इन
प्रस्तावों में प्रभावित राज्यों में विशेष बलों के लिए प्रशिक्षण ढांचा,
आवास सुविधाएं, शस्त्र, वाहन और अन्य सम्बन्धित वस्तुओं में सुधार करना
और कमी को दूर करना शामिल है.
a. 290 करोड़ रूपए और 83 करोड़ रूपए
b. 250 करोड़ रूपए और 123 करोड़ रूपए
c. 293 करोड़ रूपए और 80 करोड़ रूपए
d.180 करोड़ रूपए और 193 करोड़ रूपए
Answer: (d) 280 करोड़ रूपए और 93 करोड़ रूपए

6. वर्ष 1980 से 2011 की अवधि के लिए अंकटाड (United Nations Conference
on Trade and Development, UNCTAD) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पूंजी
निर्यात करने वाले अरब राष्ट्रों में संयुक्त अरब अमारात का कौन सा स्थान
है? संयुक्त अरब अमारात का अरब देशों के कुल अंतरराष्ट्रीय पूंजी निवेश
में 31 प्रतिशत योगदान है. अंकटाड ने यह आंकड़े 2 अप्रैल 2013 को जारी
किए.
a. प्रथम
b. द्वितीय
c. तृतीय
d. चतुर्थ
Answer: (a) प्रथम

No comments:

Post a Comment