Friday, 3 May 2013

CURRENT AFFAIR QUIZ


1. निम्नलिखित में से किसे इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कामर्स (आईसीसी) इंडिया का
अध्यक्ष नियुक्त किया गया? इनकी नियुक्ति अप्रैल 2013 में की गई.
a. मुकेश अंबानी
b. राजन भारती मित्तल
c. हर्षपति सिंघानिया
d. रीता जोशी
Answer: (b) राजन भारती मित्तल

2. सर्वोच्च न्यायालय ने स्टरलाइट इंडस्ट्रीज को आदेश दिया है कि वह
तमिलनाडु में तांबा पिघलाने के संयंत्र के जरिए पर्यावरण को होने वाले
नुकसान की भरपाई के लिए 100 करोड़ रूपए का मुआवजा अदा करे. स्टरलाइट
इंडस्ट्रीज निम्नलिखित में से किस उद्योग समूह की इकाई है?
a. महिंद्र समूह
b. वेदांता समूह
c. टाटा समूह
d. रिलायंस समूह
Answer: (b) वेदांता समूह

3. महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉटर्स इंडिया लिमिटेड
(एमएचआरआईएल) ने अरेबियन ड्रीम्स होटल अपार्टमेंट्स की 49 प्रतिशत
हिस्सेदारी अधिग्रहित की है. अरेबियन ड्रीम्स _____  में एक होटल संचालित
करती है. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. शारजाह
b. दुबई
c. अबु धाबी
d. अजमान
Answer: (b) दुबई

4. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2013-14 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ
(सीआईआई) का अध्यक्ष 5 अप्रैल 2013 को निर्वाचित किया गया?
a. सुमित मजूमदार
b. एस गोपालकृष्णन
c. एस मजूमदार
d. रजत गुप्ता
Answer: (b) एस गोपालकृष्णन

5. निम्नलिखत में से किस कंपनी ने पंजाब एंड सिंध बैंक (570 करोड़),
आंध्रा बैंक (300 करोड़), तथा केनरा बैंक (1000 करोड़) के साथ कुल 1870
करोड़ रूपए के तीन ऋण समझौतों पर 2 अप्रैल 2013 को हस्ताक्षर किए?
a. राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड
b. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड
c. राष्ट्रीय ताप बिजली निगम
d. कोल इंडिया लिमिटेड
Answer: (c) राष्ट्रीय ताप बिजली निगम

No comments:

Post a Comment