पाकिस्तान ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम हत्फ-9 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण 29 मई 2012 को किया. हत्फ-9 मिसाइल की मारक क्षमता केवल 60 किलोमीटर है. हत्फ-9 मिसाइल का प्रथम परीक्षण पाकिस्तान ने अप्रैल 2011 में किया था. पाकिस्तान की सेना के अनुसार कम दूरी के खतरे के लिए अपनी प्रतिरोध क्षमता को परखने के उद्देश्य से यह परीक्षण किया गया.
नेपाल के धावक फुर्बा तमांग ने 29 मई 2012 को माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोमोलांगमा पर हुई 10वीं तेनजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन जीत ली. फुर्बा तमांग ने तीन घंटे, 41 मिनट और 31 सेकेंड में यह प्रतियोगिता जीती. इससे पूर्व फुर्बा तमांग ने वर्ष 2009 और 2010 में भी तेनजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन जीती थी.
विश्व के सबसे ऊंचे स्थान पर होने वाली मैराथन (तेनजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन) में धावक राज भंडारी दूसरे स्थान पर रहे. जबकि वर्ष 2011 के विजेता सुदीप कुलुंग राय चार घंटे, 54 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे. फुर्बा तमांग को इस जीत के लिए 1000 डॉलर की राशि मिली जबकि भंडारी और कुलुंग को क्रमश: 500 और 300 डॉलर मिले.
तेनजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन के महिला वर्ग में आंग फुती शेरपा ने पांच घंटे 14 मिनट और 44 सेकेंड के साथ पांचवीं बार खिताब जीता. मिंगमा लामा पांच घंटे 15 मिनट और 56 सेकेंड का समय लेकर दूसरे जबकि ताशी जांग्मू शेरपा पांच घंटे 43 मिनट और 23 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
ज्ञातव्य हो कि दुनिया की सबसे ऊंची मैराथन के नाम से मशहूर तेनजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन एवरेस्ट के आधार शिविर क्यूओमोलांगमा स्थित मशहूर खुंबू आइस फाल (समुद्र तल से 5,364 मीटर ऊंचाई पर) से शुरू होकर 42.19 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद नामचे बाजार (3,440 मीटर) पर खत्म हुई. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की सूची में यह प्रतिस्पर्धा सबसे ऊंचाई वाली मैराथन के नाम से दर्ज है.
माइकल हनेके की फिल्म अमोर (Amour) को कान फिल्म समारोह के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाम डी ओर (Palme d'Or) से सम्मानित किया गया. फिल्म अमोर (Amour) एक बुजुर्ग दंपति की मौत के साथ संघर्ष की कहानी पर आधारित है. कान फिल्म समारोह में नानी मोरेटी के नेतृत्व में नौ सदस्यों के निर्णायक मंडल ने विभिन्न पुरस्कारों का चयन किया. ऑस्ट्रिया के निर्देशक माइकल हनेके की फिल्म व्हाइट रिबन को वर्ष 2009 में भी पाम डी ओर पुरस्कार मिला था.
65वां कान फिल्म समारोह (कान फिल्म समारोह 2012) में मिले पुरस्कार:
पाम डी ओर: फिल्म अमोर
ग्रैंड प्रिक्स: फिल्म रिएलिटी
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: कारलॉस रेगडास
ज्यूरी प्राइज: फिल्म द एंजेल्स शेयर
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: मैड्स माइकेलसेन (फिल्म द हंट के लिए)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: क्रिस्टिना फ्लूटर और कॉस्मीना स्ट्राटन (फिल्म बियॉन्ड द हिल्स के लिए)
सर्वश्रेष्ठ स्क्रिनप्ले: क्रिस्टीयन मुनगी (फिल्म बियॉन्ड द हिल्स के लिए)
कैमरा डी ओर: बेन जेटलीन (फिल्म बीट ऑफ द साउदर्न वाइल्ड के लिए)
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति इफ्तिखार चौधरी को इंटरनेशनल ज्यूरिस्ट्स 2012 पुरस्कार दिया गया. इंग्लैण्ड की सर्वोच्च न्यायालय के अध्यक्ष लॉर्ड फिलिप ने 28 मई 2012 को लंदन में यह पुरस्कार प्रदान किया.
मुलायम सिंह यादव और न्यायमूर्ति इफ्तिखार चौधरी को इंटरनेशनल ज्यूरिस्ट्स 2012 पुरस्कार न्यायपालिका के क्षेत्र में बेतहर प्रशासन और योगदान हेतु दिया गया.
भारत के राहुल भट्टाचार्य को उनकी पुस्तक द स्लाइ कंपनी ऑफ पीपुल हू केयर के लिए वर्ष 2012 के ओंडाट्जे पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ओंडाट्जे पुरस्कार ब्रिटेन की रायल सोसाइटी ऑफ लिटरेचर द्वारा प्रति वर्ष प्रदान की जाती है.
ज्ञातव्य हो कि ओंडाट्जे पुरस्कार राष्ट्रमंडल देशों या आयरलैंड की नागरिकता वाले साहित्यकार को दिया जाता है. राहुल भट्टाचार्य की द स्लाइ कंपनी ऑफ पीपुल हू केयर को हिंदू लिटररी प्राइज 2011 से भी सम्मानित किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वित्त वर्ष 2012-13 हेतु राज्य विधान सभा में बजट पेश किया. वित्त वर्ष 2012-13 हेतु 1 जून, 2012 को पेश किए गए बजट की कुल धनराशि 200110. 61 लाख करोड़ रुपए है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लाख 94 हजार 847.28 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां तथा 21 हजार 570.26 करोड़ रुपये के अनुमानित घाटे का बजट पेश किया.
उत्तर प्रदेश वित्त वर्ष 2012-13 हेतु पेश बजट के मुख्य बिंदु:
युवाओं के लिए 1100 करोड़ रुपये के बेरोजगारी भत्ते की घोषणा
छात्रों को टैब्लेट और लैपटॉप कंप्यूटर बांटने के लिए 2721.24 करोड़ रूपए आवंटित किए गए
कन्या विद्या धन योजना के लिए भी 446.35 करोड़ रूपए आवंटित किए गए
राज्य में किसी भी नए कर का प्रावधान नहीं
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए 350 करोड़ रुपये
मुस्लिम बच्चियों के लिए 100 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य सेवाओ के लिए 7033.86 करोड़ रुपये
शिक्षा क्षेत्र के लिए 33263.39 करोड़ रुपये
किसानों को कर्ज माफी के लिए 500 करोड़ रुपये
सड़क, ऊर्जा आदि से संबंधित अवसंरचना हेतु 23,591.72 करोड़ रुपये
कृषि संबंधित कार्यों के लिए 5,432.37 करोड़ रुपये
छात्रों को टैब्लेट और लैपटॉप कंप्यूटर बांटने के लिए 2721.24 करोड़ रूपए आवंटित किए गए
कन्या विद्या धन योजना के लिए भी 446.35 करोड़ रूपए आवंटित किए गए
राज्य में किसी भी नए कर का प्रावधान नहीं
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए 350 करोड़ रुपये
मुस्लिम बच्चियों के लिए 100 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य सेवाओ के लिए 7033.86 करोड़ रुपये
शिक्षा क्षेत्र के लिए 33263.39 करोड़ रुपये
किसानों को कर्ज माफी के लिए 500 करोड़ रुपये
सड़क, ऊर्जा आदि से संबंधित अवसंरचना हेतु 23,591.72 करोड़ रुपये
कृषि संबंधित कार्यों के लिए 5,432.37 करोड़ रुपये
इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट से संन्यास लिया. केविन पीटरसन ने 31 मई 2012 को क्रिकेट के दोनों लघु संस्करणों से सन्यास लेने की घोषणा की. हालांकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया.
केविन पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में 27 जून 1980 को हुआ था. केविन पीटरसन ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में की थी, लेकिन वहां की चयन नीति के कारण वह इंग्लैंड आ गए. केविन पीटरसन ने 2004 में जिंबॉब्वे के खिलाफ हरारे में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 127 एकदिवसीय में 41.84 की औसत से 4184 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं. उन्होंने इसके अलावा 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 37.93 की औसत से 1176 रन बनाए.
लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को पश्चिमी अफ्रीका के देश सिएरा लियोन के विद्रोहियों को हथियार उपलब्ध करवाने के आरोप में 50 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई. संयुक्त राष्ट्र की एक युद्ध अपराध न्यायालय ने लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को वर्ष 1991 से 2001 के बीच सिएरा लियोन में चले गृह युद्ध के दौरान विद्रोही रिवोल्यूशनरी यूनाइटेड फ्रंट को हथियार उपलब्ध करवाने का दोषी पाया और सजा सुनाई.
संयुक्त राष्ट्र की एक युद्ध अपराध न्यायालय के न्यायाधीश रिचार्ड लुसिक ने 30 मई 2012 को लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को 50 वर्ष जेल की सजा सुनाई.
No comments:
Post a Comment