Friday, 3 May 2013

IAS का Result आया, केरल की हरिता बनीं टॉप

इस साल की आईएएस परीक्षा के परिणाम का ऐलान कर दिया गया है और इस बार केरल की हरिता वी कुमार ने बाजी मारी है. यही नहीं इस बार टॉप 10 में 5 लड़कियां शामिल हैं.
परिणाम के मुताबिक केरल की हरिता ने आईएएस परीक्षा टॉप की है. साल 1991 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब केरल का कोई उम्‍मदवार इस परीक्षा में अव्‍वल आया हो. केरल के लोगों के लिए खुश होने की एक और वजह है. केरल के ही दो अन्‍य उम्‍मीदवारों वी श्रीराम और जॉन वर्गीज ने क्रमश: दूसरी और चौथी रैंक पर कब्‍जा किया है.
फरीदाबाद में आईआरएस अधिकारी की ट्रेनिंग ले रही हरिता ने अपनी सफलता के लिए टीचरों और घर वालों को धन्‍यवाद दिया है. हरिता के पास इस परीक्षा में पास होने का चौथा और आखिरी मौका था.

No comments:

Post a Comment