Thursday, 6 November 2014

वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दल केवल 3......

वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दल केवल 3.........
=>"राष्‍ट्रीय पार्टी का दर्जा :बहुजन समाजवादी पार्टी नहीं रहेगी राष्ट्रीय स्तर का दल"
- नियमों के मुताबिक, किसी भी दल को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा पाने के लिए कम से कम चार राज्यों में 6 फीसदी वोट प्रतिशत हासिल करना होता है या
- लोकसभा की कुल सीटों में 2 फीसदी सीटें कम से कम तीन राज्यों से जुटानी होती हैं।या
- दलों को चार राज्यों में क्षेत्रीय दल का दर्जा मिला होना चाहिए।
फिलहाल की स्थिति में एनसीपी, बीएसपी और सीपीआई इन मापदंडों को पूरा नहीं करती हैं।
=>राष्‍ट्रीय पार्टी होने का लाभ :-
- इसके साथ ही बीएसपी और राष्ट्रीय दर्जा खोने वाली पार्टियां ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले चुनाव पूर्व प्रसारण और मुफ्त मतदाता सूची पाने का अधिकार भी खो देंगी, जो अभी तक उन्हें राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बतौर सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी।
- 1968 के एक आदेश के मुताबिक, कोई भी पार्टी, राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा खोने के बाद एक ही चुनाव चिह्न से पूरे देश में चुनाव नहीं लड़ सकती। दूसरे शब्दों में कहें, तो यदि राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा छीन लिया जाता है, तो बसपा अपने चिह्न 'हाथी' के साथ पूरे देश में चुनाव नहीं लड़ पाएगी।
- बल्कि वह उसी राज्य (उत्तरप्रदेश) में इस चिह्न का प्रयोग कर पाएगी, जहां उसे प्रमुख क्षेत्रीय दल का दर्जा मिला हुआ है। यह राष्ट्रीय स्तर का दर्जा खोने के बराबर माना जाएगा

No comments:

Post a Comment